आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म कलंग की प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। ऐसे में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ बैठ कर इंटरव्यू दे रही हैं लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि... 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों छाई हुई हैं। आखिरकार उनकी लगातार फिल्में जो आ रही हैं। आजकल आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में बिजी हैं।

वहीं उन्हें और रणबीर को लेकर भी खबरे आना बंद नहीं हो रही हैं। यह लव बर्ड्स बिजी शिड्यूल होने के बावजूद भी एक दूसरे से मिलने का समय निकाल ही लेते हैं।

हाल ही करण जौहर की एक पार्टी में आलिया और रणबीर को एक साथ देखा गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर आलिया का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आलिया भट्ट वरुण धवन को ही रणबीर कहते हुए बुलाने लगती हैं।

दरअसल, हाल ही में आलिया अपनी फिल्म 'कलंक' का प्रमोशन करने पहुंची थीं। यहां पर आलिया के साथ वरुण, सोनाक्षी और आदित्य रॉय कपूर भी साथ थे। एक सवाल का जवाब देते समय आलिया गलती कर बैठीं और वरूण धवन का नाम लेने की जगह वो रणबीर कपूर का नाम बता बैठीं।

Scroll to load tweet…

यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आलिया वरूण को रोक कर कुछ बोलने की कोशिश करती दिख रही हैं। वीडियो में जैसे ही आलिया ने रण....बोला, वरूण ने तुरंत बात संभाल ली और आलिया से कहा कि वो इस बारे में बात न करें। इसके बाद जो हुआ वो वीडियो में देखा जा सकता है। आलिया का यह क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।