बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करने के साथ अमिताभ ने कैप्शन में रणवीर की तारीफों के पुल बांधे हुए हैं।  

बिग बी द्वारा लिखी तारीफ को देख खुद रणवीर अपने आपको जवाब देने से नहीं रोक पाए। 

अमिताभ की शेयर की गई तस्वीरें गणतंत्र दिवस वाले दिन की है। रणवीर सिंह और अमिताभ बच्चन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक-दूसरे से मुलाकात की थी। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही इन तस्वीरों को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।  

76 साल के अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह के साथ गले मिलते हुए फोटो शेयर की और लिखा, 'पुलिस फंग्शन के लिए रिहर्सल और बिजली की तरह एनर्जी रखने वाले उदार व्यक्ति रणवीर सिंह।' इस कैप्शन के साथ अमिताभ बच्चन ने रणवीर सिंह का हौसला बढ़ाया। इस पोस्ट का रणवीर सिंह ने भी बिग बी की इस पोस्ट पर जवाब दिया। रणवीर ने लिखा, 'इलेक्ट्रिक, इलेक्टिक यानी विनम्र, लव इट। आपको देखकर बहुत अच्छा लगा। बच्चन साहब! #BigB, #G.O.A.T'

Scroll to load tweet…

बता दें कि यह पहली दफा नहीं है जब महानायक अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह इस तरह मिले हैं। पिछले दिनों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन में भी अमिताभ बच्चन दिल से नाचते नजर आए थे। उस दौरान भी महानायक ने इस कपल की तारीफ की थी।