हाल ही में महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे वोट देने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान खिलाड़ी अक्षय को वोट न देने पहुचते देखकर लोगों ने उनपर कई तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

सोशल मीडिया पर भी उन पर निशाना साधा जा रहा है। लोग उनकी नागरिकता को लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। हालांकि नागरिता वाली बात अक्षय ने कभी भी किसी से छुपाई नहीं है और वह ट्वीट कर लोगों को इस बारे में बता भी चुके हैं। बावजूद उसके ट्रोल्स उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे।

ऐसे में बॉलिवुड के सितारे ऐक्टर के पक्ष में उतरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने भी ट्विटर के जरिए अक्षय का बचाव किया।

खेर ने अक्षय को ट्रोल्स की बातों पर ध्यान न देने और नागरिकता के मुद्दे पर सफाई देना बंद करने की सलाह दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'डियर अक्षय कुमार! मैंने पढ़ा कि कैसे आप कुछ लोगों के सामने देश के प्रति अपनी वफादारी को लेकर सफाई दे रहे हैं। ऐसा करना बंद करें। इन लोगों का असली काम ही है कि ये आप और मुझ जैसे लोगों को भारत के पक्ष में बोलने पर डिफेंसिव फील करवाएं। आप काम करके दिखाने वालों में से हैं। आपको किसी को भी कुछ भी समझाने की जरूरत नहीं है।'

इससे पहले परेश रावल और अन्य सितारे भी अक्षय के पक्ष में सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते हुए अक्षय कुमार की आलोचना करने वालों को खरी खोटी सुना चुके हैं।

बता दें कि, अक्षय के पास कनाडा की नागरिकता है। इस वजह से वह भारत में वोटनहीं दे सकते हैं। ऐसे में कुछ लोगों ने उनकी देशभक्ति और नैशनल अवॉर्ड दिए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए आलोचना की है।