द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उपर बन रही फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है।

अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी कर ली है। जिसकी जानकारी अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पर अनाउंस की है। अनुपम का कहना है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देखने का नजरिया बदलेगा। इतिहास उन्हें अच्छे अर्थ में याद रखेगा।

अनुपम ने हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें वह मनमोहन सिंह के लुक में फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रहे है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल से शुरू हुई थी और इस साल 27 अक्टूबर को खत्म हो गई है। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

अनुपम ने शूटिंग के आखिरी दिन में कुछ बाते शेयर की है, "मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग पूरी हो गई। धन्यवाद.. सबसे बेहतरीन समय के लिए। डॉ. मनमोहन सिंह जी आपको आपके सफर के लिए आभार। यह काफी सीखने वाला अनुभव रहा। एक बात तय है कि इतिहास कभी मनमोहन सिंह को गलत नहीं समझेगा।"

फिल्म में अनुपम के साथ अभिनेत्री सुजेन बर्नर्ट भी दिखाई देंगी जो कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी।