बॉलीवुड में इन दिनों बॉयोपिक और भारत के इतिहास को लेकर फिल्में बनाई जा रही हैं। ऐसी ही एक फिल्म अयोध्‍या में हुई घटनाओं को लेकर बनाई गई है। जिसका नाम ‘राम जन्मभूमि’ है, इस फिल्म का ट्रेलर 18 नवंबर 2018 में ही रिलीज हो गया था। लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म विवादों के घेरे में आ गई थी। जिसके बाद इसपर रोक लगाने के ल‍िए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करवाई गई थी। 

लेकिन अब खबर आई है कि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है।

जिसके बाद इस फ‍िल्‍म की र‍िलीज का रास्‍ता साफ हो गया है। यह फ‍िल्‍म देशभर में 29 मार्च को र‍िलीज होने वाली है। सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ में सन् 1992 में अयोध्‍या में हुई घटनाओं को कहानी की तरह दिखाया जाएगा। देखिए फिल्म का ट्रेलर-

उच्च न्यायालय ने जब फिल्म पर रोक लगाने की बात खारिज की थी तो कहा था, ‘’संविधान के तहत मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को यदि बरकरार रखना है तो लोगों को सहनशील बनना पड़ेगा।‘’

अदालत की यह टिप्पणी शहजादा याकूब हबीबुद्दीन तूसी की याचिका पर सुनवाई के दौरान आई जो अपने आप को अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज बताता है। इन्हीं ने फिल्म ‘राम की जन्मभूमि’ के रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।   

याकूब ने ‘राम जन्मभूमि’ फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि, इससे आयोध्या भूमि विवाद में जारी प्रक्रिया पर असर होगा। वहीं उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा कि, अयोध्या मामले में प्रक्रिया और फिल्म प्रदर्शित होने के बीच कोई संबंध नहीं है।