बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में दिखेगा जसलीन-अनूप जलोटा का रोमांटिक अंदाज। अनूप करेंगे अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन को प्रपोज।

सुपरस्टार सलमान खान के शो बिग बॉस की दिलचस्प जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा की है, जो अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ बिग बॉस के घर में शामिल हुए। अनूप और जसलीन की उम्र में 37 साल का अंतर है। अब इनके रिलेशन की बात सुनकर पहले ही लोग हैरान हैं। 

हाल ही में बीड बॉस के एपिसोड में यह देखने को मिला था कि इन दोनों का रिश्ता टूट गया है। लेकिन आने वाले एपिसोड में आपको चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिलेगा। दरअसल शो के अगले एपिसोड का प्रोमो रिलीज हुआ है। जिसमें अनूप और जसलीन एक रोमांटिक डेट पर जाते हैं। अगले एपिसोड के इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अनूप जसलीन को प्रपोज कर रहे हैं। और जसलीन हंसते हुए उनका प्रपोजल स्वीकार भी कर रही हैं।

Scroll to load tweet…

अब यह प्रोमो देखकर यह तो साबित हो गया है कि जसलीन और अनूप के रिश्ते में जो दरार आई थी वह ठीक हो गई है। बिग बॉस के घर में हर रोज चौंकाने वाले नजारे सामने आ रहे हैं। देखते हैं आगे क्या दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलेंगी।