टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के छोटे भाई कृष्ण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। उन पर ये आरोप बड़े भाई गोपाल दुआ ने लगाए हैं। कृष्ण कुमार खुद एक समय में अभिनेता रहे हैं और इन दिनों फिल्म निर्माता हैं। 

दिल्ली की एक अदालत में गोपाल दुआ ने कृष्ण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा स्थित एक प्रॉपर्टी को लेकर केस दर्ज करवाया है। दरअसल, गोपाल दुआ का आरोप है कि उन्होंने और कृष्ण कुमार ने 1987 में ग्रेटर नोएडा में एक साथ एक कंपनी खोली थी। दोनों ने कंपनी में काफी पैसा लगाया था। लेकिन सन् 1997 में गुलशन कुमार के निधन के बाद से परिवार में विवाद पैदा हो गया। गोपाल दुआ का आरोप है कि सन् 2013 में उनके छोटे भाई कृष्ण कुमार ने बिना कोई नोटिस भेजे जाली तरीके और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कंपनी अपने नाम करवा ली है।

गोपाल की शिकायत और दस्तावेज को देखने के बाद दिल्ली की साकेत जिला अदालत के मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस को साक्ष्य जुटाने को कहा गया है।