मनोहर पर्रिकर के निधन पर राजनेताओं के साथ बॉलीवुड ने भी शोक जताया। अपना दुख व्यक्त करते हुए अमिताभ, अक्षय, लता मंगेशकर जैसी बड़ी हस्तियों ने ट्वीट किया है।  

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। वहीं बॉलीवुड के सितारों को भी पर्रिकर के निधन की खबर से काफी दुख पहुंचा है। ऐसे में हर कोई अपना दुख अलग-अलग तरीके से व्यक्त कर रहा है। अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, लता मंगेशकर जैसी अन्य बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर अपना दुख जताया है।

बता दें पर्रिकर पिछले साल फरवरी महिने से ही कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। सरकार ने सोमवार (18 मार्च) को राष्‍ट्रीय शोक का ऐलान किया है। मनोहर पर्रिकर का पार्थ‍िव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पणजी के बीजेपी ऑफिस में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक रखा जाएगा। उसके बाद उनका पार्थ‍िव शरीर कला अकादमी में रखा जाएगा। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उनके समर्थक और आम लोग उनके दर्शन कर सकेंगे। पणजी के एसएजी मैदान पर शाम 5 बजे पर्रिकर का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।

अमिताभ बच्चन ने दुख जताते हुए लिखा, “गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर नहीं रहे। वह एक जेंटलमैन, सादगीपूर्ण व्यवहार वाले और सम्मानित व्यक्ति थे। उनके साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला था। वह बेहद शालीन थे। वह अपनी बीमारी के साथ बहादुरी से लड़े। उनके लिए प्रार्थनाएं और परिवार के लिए संवेदनाएं।“

Scroll to load tweet…

अभिनेता अक्षय कुमार ने शोक जताते हुए लिखा कि, “मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक ईमानदार और अच्छे व्यक्ति से मिलने और जानने का मौका मिला। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।“

Scroll to load tweet…

अभिनेता आर. माधवन ने दुख जताते हुए लिखा कि, “मनोहर पर्रिकर के अचानक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। वह एक ऊर्जावान और सम्माननीय व्यक्ति थे। स्वर्ग में आपको शांति में मिले।”

Scroll to load tweet…

इसके अलावा वरिष्ठ गायिका लता मंगेशकर ने भी उनके निधन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की वार्ता सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, उनके और हमारे बहुत अच्छे संबंध थे। उनके जाने से हमारे देश की बहुत हानि हुई है। एक अत्यंत सच्चा इंसान और नेता देश ने खो दिया है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Scroll to load tweet…

इसके अलावा रणदीप हुड्डा ने भी मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, बेहद कम बोलने वाले, सादगी से भरे, स्ट्रेट शूटर, डिफेंस मिनिस्टर, तीन बार गोवा के मुख्यमंत्री, सत्ता के मायाजाल से कोसो दूर, आईआईटी से पढ़ने वाले, देश के सच्चे भक्त, एक ऐसे इंसान जो हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा थे।

Scroll to load tweet…