फैंस का इंतजार खत्म हो गया है, जो दीपिका पादुकोण को उनकी अगली फिल्म ‘छपाक’ में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभाते देखना चाहते थे। फिल्म में दीपिका का लुक कैसा होगा इसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।  

पिछले कई महिनों से फिल्म ‘छपाक’ चर्चा में बनी हुई है, इसके दो कारण हैं एक यह कि ये फिल्म एसिड अटैर सर्वाइवर पर आधारित है और दूसरी ये कि फिल्म में दीपिका पादुकोण एसिड अटैर सर्वाइवर का किरदार निभाने जा रही हैं।    

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं जिसके चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया गया था। 

बता दें लगभग 6 महीने दीपिका का यह लुक परफेक्ट लाने में समय लगा है। दीपिका के ऊपर काफी लुक टेस्ट किए गए, जिसके बाद यह लुक फाइनल किया गया। फिल्म की शूटिंग सोमवार (25 मार्च) से दिल्ली में शुरू हो गई है।   

जब दीपिका पादुकोण से इस फिल्म के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था तो उन्होंने बिना सोचे समझे तुरंत इसे करने के लिए हां कर दी थी। क्योंकि दीपिका हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती थी जो किसी के लिए प्रेरणा और हिम्मत बने। 

‘छपाक’ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल से जब फिल्म को लेकर बात की गई तो उनका कहना था, “मैं बहुत खुश हूं कि दीपिका मेरी भूमिका निभा रही हैं। मुझे यह कहना का कोई अधिकार नहीं है कि वह मेरे किरदार के साथ न्याय करेंगी या नहीं। दीपिका ने अब तक अद्भुत किरदार निभाए हैं और मुझे विश्वास है कि वह इस बार भी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगी। मैं दीपिका जी, मेघना जी और पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं।“

यह फिल्म मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही है। फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।