बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगी। यह फिल्म तेजाब पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित होगी। फिल्म से जुड़ी एक खास बात यह सामने आई हैं कि फिल्म में दीपिका एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी।

फिलहाल इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।

इस फिल्म के बारे में बताते हुए दीपिका ने कहा, "जब मैंने यह कहानी सुनी, तो मैं अंदर तक हिल गई। क्योंकि यह सिर्फ हिंसा की नहीं बल्कि ताकत, साहस, आशा, जीत की कहानी है। लक्ष्मी की कहानी ने मुझे बहुत प्रभावित किया और मैं यह फिल्म करने के लिए तैयार हो गई।'

बता दें लक्ष्मी ने अपने ऊपर हुए एसिड अटैक की घटना के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और खुद को संभाला। लक्ष्मी अग्रवाल आज ‘स्टॉप एसिड अटैक’ नाम से अभियान चलाती हैं। वह इस प्रोग्राम की संस्थापक भी हैं और साथ ही एक बच्ची की मां भी हैं।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#Repost @pawanwithyou हमारे देश की बेटी लक्ष्मी को जरूरत है एक सुरक्षित घर एवं उचित सम्मानजनक कार्य जिससे समाज के प्रति वह अपना योगदान दे सकें इस हेतु आप सबके साथ की। हर किसी को गौरव के साथ जीने का अधिकार है। आगे आएं अपना हाथ बढ़ाएं हमारी देश की बेटी "लक्ष्मी" के लिए #डोनेट करें उनको मजबूत करें। उनके मजबूत होने से वह हमेशा की तरह कई अन्य लोगों को मजबूत करेंगी। #Share #Repost #DonateForLaxmi #SupportLaxmi डोनेटशन देने के लिए यहाँ क्लिक करें :- https://ketto.org/fundraiser/laxmi

A post shared by Laxmi Agarwal (@thelaxmiagarwal) on Sep 23, 2018 at 10:02pm PDT