अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'मनमर्ज़ियां' 14 सितंबर को रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म विवादों में घिर्ती हुई नज़र आ रही है।
अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'मनमर्ज़ियां' 14 सितंबर को रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद अब यह फिल्म विवादों में घिर्ती हुई नज़र आ रही है। दरअसल अंबाला के 'सिख संगत' समुदाय के लोगों में इस फिल्म के कुछ सीन को लेकर नाराज़गी जताई है।
इस समुदाय के लोगों ने अंबाला के 'गुरुद्वारा मांजी साहिब' पर इकट्ठे होकर फिल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने का फैसला किया और फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप और फिल्म के स्टार तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
लोगों को फिल्म के उस सीन से दिक्कत है जिसमें अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू को सिगरेट पीते दिखाया गया है। सिख धर्म में सिगरेट पीना वर्जित बताया गया है और इस फिल्म में यह दोनों ऐक्टर सिख किरदार निभाते हुए सिगरेट पी रहे हैं, जो इन लोगों की नाराज़गी की मुख्य वजह है। नाराज़गी की दूसरी वजह इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के द्वारा गलत तरीके से पगड़ी को हटाना बताया गया है।
सिख समुदाय का कहना है कि यह फिल्म समाज में गलत संदेश पहुंचा रही है, जिससे सिख धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। इन लोगों की मांग है कि तुरंत इस फिल्म को सिनेमाघरों से हटाया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह सिनेमाघरों में प्रदर्शन करेंगे।
अब देखना यह होगा कि फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप इस विवाद से अपनी फिल्म को कैसे बाहर निकालते हैं।
Last Updated Sep 19, 2018, 12:07 PM IST