गेम ऑफ थ्रोंस के किरदार आर्या और गेंड्री के बीच अंतरंग सीन्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दर्शकों ने इन सीन्स को देखकर काफी हैरानी जताई है।
गेम ऑफ थ्रोंस की पूरे देश में चर्चा है उसके दर्शक भी पूरी दुनिया में हैं। ऐसे में गेम ऑफ थ्रोंस की स्टार मेसी विलियम्स ने हाल ही में अपने उस सीन को लेकर प्रतिक्रिया दी है जिन्हें लेकर सोशल मीडिया चर्चा शुरू हो गई है।
दरअसल गेम ऑफ थ्रोंस के लेटेस्ट एपिसोड में मेसी के अंतरंग सीन्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई लोगों ने इन सीन्स को देखने के बाद काफी हैरानी जताई है और कई लोगों ने ये भी कहा है कि आर्या के इस सीन्स को देखने के बाद वे काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रहे थे।
वहीं इस पर सीन के बारे में लोगों का ऐसा रिएक्सन देखने के बाद मेसी विलियम्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘’अगर आप इन सीन्स को लेकर असहज महसूस कर रहे थे तो आपको पता होना चाहिए कि मेरी मां, मेरे सौतेले पिता, मेरी दो बहनों और मेरे चार भाईयों ने भी शायद इस शो को देखा होगा तो आपसे ज्यादा मुझे असहज होने की जरुरत है।‘’
कई लोगों को आर्या के सेक्स सीन से इसलिए भी आपत्ति थी क्योंकि आर्या इस शो के पिछले कई सीजन में एडल्ट की भूमिका में नहीं दिखाई दी हैं और अब कई सीजन बाद उन्हें इस तरह के सीन्स में देखना दर्शकों के लिए असहज करने वाला था।
हालांकि लोगों ने इस एपिसोड की काफी तारीफ की है। वहीं इस शो को पसंद करने वालों की तादाद भी बेहद ज्यादा है। दर्शक इस शो के हर अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
Last Updated Apr 25, 2019, 11:17 AM IST