हॉलीवुड के जाने माने स्टार ड्वेन जॉनसन का किया गया एक फेसबुक पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में बना हुआ है। जिसमे लिखा है पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर करने पर पैसे मिलेंगे और वो भी करोड़ों में। साथ ही गिफ्ट कार्ड और लग्जरी कारें देने का भी दावा किया है। 

बता दें यह पोस्ट 26 जुलाई 2018 को पोस्ट किया गया था। जिसमे नोटों के बंडल के ऊपर लिखा है की "आपका आशीर्वाद आ रहा है, आमीन टाइप करके शेयर करे।” इस पोस्ट के बाद 1 अगस्त 2018 को फिर से मिलता जुलता पोस्ट देखने को मिला। यहां तक की कुछ लोगों की फोटो भी शेयर की गयी जो गिफ्ट लेते हुए तस्वीर खिंचवा रहे हैं। 

लेकिन बता दें ड्वेन जॉनसन नाम की जिस आईडी से यह सब पोस्ट किया जा रहा है वह ड्वेन की असली आईडी नहीं है। बल्की यह सब पोस्ट फेसबुक पर किसी फैक आईडी से किया जा रहे हैं। यह फैक आईडी ड्वेन जॉनसन की असली आईडी से एक दम मेल खाती है, जिसको पहचानना काफी मुश्किल है कि यह नकली आईडी है या असली? खैर यह तो अब साफ हो चुका है कि जिस आईडी से यह बैकार के पोस्ट किए जा रहे थे वह खुद ड्वेन जॉनसन नहीं बल्की एक फैक आईडी है।