बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने नाराज़गी जताते हुए दो वेबसाइट को फेक न्यूज फैलाने के लिए ट्वीटर के जरिए दिया जवाब
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन और न्यू कमर दिशा पटानी को लेकर कुछ अखबारो और न्यूज वेब साइट्स ने खबर चलाई थी कि रितिक दिशा पटानी के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। वह दिशा के मोबाइल पर मैसेज करते हैं और उन्हें अपने साथ डेट पर चलने का भी ऑफर दे चुके हैं। जिससे दिशा पटानी बहुत परेशान है और उन्होंने रितिक के साथ एक फिल्म करने से इनकार कर दिया।
इन फेक खबरो पर रितिक ने नाराज़गी जताते हुए दो अलग ट्वीट किए हैं। जिसमें एक साइट के लिए लिखा है कि, ‘भाई साहब? कहाँ हो? हाल चाल सब? सब ठीक? देखिए, आपकी दुकान कि प्रगति के लिए मेरी तरफ़ से यह ट्वीट, अगली बार से सीधे बोल देना की मदद चाहिए।‘
तो वहीं दूसरी साइट के लिए लिखा है, ’मेरे प्यारे मित्र, कसरत करते हो? थोड़ा जिम जाओ। दिमाग से सारा कचरा निकल जाएगा! ख़ासकर बीस डोंकी किक्स, बीस मंकी रोल और दो डोग जंप आप के लिए सही रहेगा। ज़रूर कीजिएगा। गुड लक, गुड डे और लव यू टू।’
