पश्चिम बंगाल के स्कूल के बच्चों के साथ हो रहा है खिलवाड़, एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह छापी फरहान अख्तर की तस्वीर
पश्चिम बंगाल के स्कूल का हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुन कर आप हेरान हो जाएंगे। दरअसल बंगाल के स्कूल की एक किताब में मिल्खा सिंह की तस्वीर की जगह बॉलीवुड अभिनेता मिल्खा सिंह की तस्वीर का इसतेमाल किया गया है। इस किताब की तस्वीरे काफी वायरल हो रही हैं तो वहीं लोगों का गुस्सा भी बड़ता जा रहा है। लोगों का कहना है इस तरह की एजुकेशन की वजह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
वहीं, जैसे ही यह खबर फरहान अख्तर को मालूम चली तो उन्होंने तुरंत पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्रालय को ट्वीट कर आवेदन कर इसे जल्द से जल्द हटाने के लिए कहा है।
फरहान ने लिखा, पश्चिम बंगाल की किताब में मिल्खा सिंह को दिखाने के लिए तस्वरों को लेकर कुछ गलतियां गई है। क्या आप प्रकाशक से इस पुस्तक को ठीक करने और बदलने के लिए अनुरोध कर सकते हैं?
पश्चिम बंगाल के इस स्कूल की यह गलती तब सामने आई जब एक ट्वीटर यूजर 'Lyfe Ghosh' ने इसे शेयर किया और लिखा- पश्चिम बंगाल के स्कूल की एक किताब में मिल्खा सिंह की जगह बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।
image of @FarOutAkhtar is portrayed as milkha singh in west bengal text book. not at all shocked. its became regular incident here @ShefVaidya @ShankhNaad pic.twitter.com/xWfIqtgTWf
— Lyfe Ghosh (@Lyfeghosh) 18 August 2018
इसी के साथ उन्होंने यह भी लिखा- यह बिल्कुल चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि यहां पर यह सब अक्सर होता रहता है। आपको बता दें, फरहान अख्तर की तस्वीर क्यों छपी होगी? दरअसल फरहान ने 'फ्लाइंग सिख' यानी मिल्खा सिंह की बायोग्राफी में काम किया था। यह फिल्म काफी हिट हुई थी।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:07 AM IST