'बिग बॉस सीजन 12' में हर दिन नई-नई चौंकाने वाली बाते सामने आ रही हैं। शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंथ भी हैं। श्रीसंथ शो शुरू होने के कुछ दिन थोड़े शांत नजर आए, लेकिन पहली बार श्रीसंथ ने अपनी दिल की बात शेयर करते हुए कुछ बाते कहीं हैं। बिग बॉस के घर में श्रीसंथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करते हैं लेकिन शो के दौरान पहली बार श्रीसंथ ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी ऐसी बात बताई जिसे सुनकर वहां मौजूद कंटेस्टेंट भावुक हो गए।

श्रीसंथ, अनूप जलोटा और कृति वर्मा से कंटेस्टेंट रोशमी की नॉमिनेशन की बात कर रहे थे। तभी श्रीसंथ कहते हैं कि, ‘‘अभी रोशमी यह सोच रही है कि घरवालों ने नॉमिनेट क्यों किया? मैं पिछले 5 साल से यही सोच रहा हूं कि मुझे ग्राउंड में जाने की इजाजत भी नहीं है। अगर मेरा बच्चा बड़े होकर क्रिकेट खेले तो मैं उसके साथ स्कूल के ग्राउंड में भी नहीं जा सकता है। मैं दुनिया के किसी ग्राउंड में कभी नहीं जा सकता। ऐसे नियम बनाए गए हैं।‘’

साथ ही श्रीसंथ कहते हैं- 'यह सब एक्सपीरियंस है। मैं क्रिकेट को बहुत मिस करता हूं। इसीलिए मैंने कल प्लास्टिक से बॉल बनाया। मैं इसीलिए भावुक भी हुआ क्योंकि मुझे पता है मैं अंदर से क्रिकेट को कितना मिस करता हूं।'

बता दें, सितंबर 2013 में श्रीसंथ पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में हमेशा के लिए बैन लगाया गया है। श्रीसंथ मैच फिक्सिंग के मामले में जेल भी जा चुके हैं।