बिग बॉल के घर में जसलनी-भारती ने अनूप जलोटा को पोल बना कर किया पोल डांस, देखें वीडियो

मशहूर शो ब‍िग बॉस के घर में आज आने वाले एपिसोड में धमाल होने वाला है, क्योंकि आज घर में कॉमेडियन भारती सिंह नजर आने वाली हैं। भारती के घर में आने से माहौल में बदलाव आना तो लाज़मी है।

भारती के घर में आने के बाद पोल डांस का टास्क आयोजन किया गया है। टास्क करने की बारी जब जसलनी की आएगी तो वह दृश्य देखने लायक होगा। क्योंकि जसलनी के पोल अनूप जलोटा बने हैं। जसलनी ने अनूप को पोल बना कर बेहद बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दिया है। लेकिन मज़े वाली बात को तब हुई जब भारती ने भी अनूप को पोल बना कर पोल डांस करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सभी की हँसी का रुकना नामुमकिन हो गया।

View post on Instagram

बता दें भारती एंट्री पर ही धमाका करने वाली हैं, घर के बाहर ही वह सलमान खान के साथ नजर आएंगी। जिस दौरान वह सलमान के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी।
जसलनी और भारती के पोल डांस करने से पहले नेहा पेंडसे भी पोल डांस कर चुकी हैं। नेहा का पोल डांस वीडियो बेहद वायरल हो रहा है।

View post on Instagram