धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारत की पहली LGBT फिल्म यूट्यूब चैनल नेट पिक्स शॉर्ट्स पर रिलीज हो गई है
धारा 377 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भारत की पहली LGBT पर आधारित फिल्म यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गई है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अभिनेत्री-निर्देशक स्वाति सेमवाल ने एलजीबीटी पर बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म 'एबनॉर्मल' रिलीज की। यह फिल्म पहले से बनी हुई थी लेकिन धारा 377 होने की वजह से इसकी रिलीज रुकी हुई थी।
इस फिल्म का नाम 'एबनॉर्मल' है और इसे यू ट्यूब चैनल नेट पिक्स शॉर्ट्स पर रिलीज किया गया है। यह 20 मिनट की फिल्म है, जिसमें एक स्कूल छात्रा आरोही की कहानी को दिखाया गया है, आरोही खुद में कुछ अलग सा पाती है, जिसे दूसरों की नजर में अलग व अजीब माना जाता है।
निर्देशक स्वाति ने कहा इस फिल्म को लेकर कहां, "जब मैं पहली बार लेखन और निर्देशन में आई थी, तो वह इसलिए नहीं कि मैं जानती थी कि यह मेरा जज्बा है। बल्कि ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं पूछना चाहता थी कि हम जिसे चाहते हैं उससे प्यार करने के लिए क्या वास्तव में स्वतंत्र हैं?"
उन्होंने कहा, "जब इस दुनिया में यह महत्व नहीं रखता कि हम किस लिंग से नफरत करें तो समान लिंग के एक दूसरे से प्यार करने से लोग कैसे इतना प्रभावित होते हैं?"
बता दें बॉलीवुड के कई सितारों ने LGBT का खूब खुशी के साथ स्वागत किया, और ट्वीट कर के अदालत के फैसले की सराहना भी की।
Last Updated Sep 19, 2018, 9:22 AM IST