‘द ग़ज़ल किंग’ जगजीत सिंह को सुनने वाले अच्छे से जानते है कि उनकी आवाज में क्या जादू है। जगजीत सिंह का नाम बेहद लोकप्रिय ग़ज़ल गायकों में शुमार हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें संगीत सीखने के लिए किसने कहा था? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं। 

जगजीत को उनके पिता ने संगीत सीखने के लिए कहा और उनके कहने पर ही वह मुंबई आए और अपने संगीत को नई राह दी। इसके बाद वह ऊंचाई की सीढ़ियों पर चढ़ते चले गए और ग़ज़ल के किंग कहलाए जाने लगे। तो चलिए सुनते हैं उनकी कुछ मशहूर ग़ज़लें:-  

1.होठो से छू लो तुम

2. तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

3. होश वालों को खबर

4. चीठी ना कोई संदेश

5. तुम को देखा तो ये खयाल आया