ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर जॉन अब्राहम और मौनी रॉय सहित फिल्म से जुड़े कई लोग पहुंचे। फिल्म में जॉन अब्राहम एक रॉ के एजेंट बने हुए है।
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘रॉ’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब वह इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर लॉन्चिंग के मौके पर जॉन अब्राहम और मौनी रॉय सहित फिल्म से जुड़े कई लोग पहुंचे। फिल्म में जॉन अब्राहम एक रॉ के एजेंट बने हुए है।
जॉन अब्राहम की यह फिल्म देशप्रेम की भावना पर बनी हुई है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने जब जॉन से पुलवामा हमले के बारे में सवाल किया तो जॉन ने कहा, ‘’किसी देश या धर्म के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बजाय आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।‘’
ऐसे में जब जॉन से पूछा गया कि क्या वो पाकिस्तान से लौटे विंग कमांडर अभिनंदन का रोल निभाना पसंद करेंगे? तो इस सवाल का जवाब देते हुए जॉन खुश हो गए और कहा, ‘’जी हां, वो देश के सच्चे हीरो हैं। हम सिर्फ रील लाइफ के हीरो है वो असल जिंदगी के। उनका रोल करने का मौका मिलेगा तो जरूर करूंगा।‘’
सवाल-जवाब का सिलसीला यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि इसके बाद जॉन से एक और सवाल पूछा गया कि, क्या देशभक्ति के एक नई ऊंचाई पर होने के समय फिल्म को रिलीज करने की योजना से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मदद मिलेगी? जॉन ने कहा कि हम इस मौजूदा स्थिति में अवसरवादियों की तरह बातें नहीं करना चाहते, क्योंकि हमने इस समय के आसपास फिल्म रिलीज करने का फैसला लगभग एक साल पहले ही कर लिया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति हालांकि पहले जैसी नहीं है, जब हमने यह फैसला किया था। लेकिन वर्तमान को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि देश में जो हो रहा है, यह फिल्म उसे प्रतिध्वनित करेगी।
बता दें फिल्म ‘रॉ’ में जॉन के साथ जैकी श्रॉफ, मौनी रॉय, सिकंदर खेर और रघुबीर यादव भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी।
Last Updated Mar 5, 2019, 2:57 PM IST