कनाडा में कादर खान को अंतिम विदाई देते हुए उनके बेटे सरफराज खान काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने अपनी पिता कादर खान संग आखिरी मुलाकात के पल साझा किए।
बॉलीवुड के मशहूर रहे महान अभिनेता कादर खान के निधन से हर एक वो व्यक्ति दुखी है जो उनसे प्यार करता था। बॉलीवुड में कादर ने 300 से भी ज्यादा फिल्में में काम किया है और लोगों को अपनी मजेदार एक्टिंग से हंसाया हैं। लेकिन जब उनके निधन की खबर सामने आई तो लोगों को उतना ही दुख हुआ।
कादर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। कनाडा में कादर खान को अंतिम विदाई देते हुए उनके बेटे सरफराज खान काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने अपनी पिता कादर खान संग आखिरी मुलाकात के पल साझा किए।
सरफराज ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मेरी कोशिश ये है कि जो इज्जत और मोहब्बत पापा छोड़ कर गए हैं उसे अगर मैं बढ़ा नहीं सकता तो घटाऊं भी नहीं। मेरे वालिद साहब बहुत पैसे वाले आदमी थे मगर असल जिंदगी में वे एकदम फकीर की तरह रहते थे। उनको दुनिया की चीजों का ज्यादा शौक नहीं था. किसी की भी मदद को आगे रहते थे। वे सबको साथ लेकर चलते थे। वे कहते थे कि बेटा लाइफ में ब्रिज बन कर रहना है। सभी को एक साथ लेकर चलना है। अब वे हमारे बीच नहीं हैं मगर उनकी यादें रह गई हैं।
#KaderKhan’s son #SarfarazKhan remembering his father. @AnupamPKher @SrBachchan @Varun_dvn @msteckchandani @coolfunnytshirt @iamrana @RichaChadha @alifazal9 @karanjohar @aapkadharam @anuragkashyap72 @IAmSudhirMishra @apurvnagpal @nirupamakotru @deepabuty @RJSIDDHARTH pic.twitter.com/qi3mZaUewF
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) January 5, 2019
बता दें कादर खान लंबे समय से बीमार थे और कनाडा में अपने बेटों के साथ रह रहे थे। करीब 16-17 हफ्ते अस्पताल में गुजारने के बाद कादर ने (कनाडा के टाइम के मुताबिक) 31 दिसंबर शाम 6 बजे अपनी आखिरी सांस ली।
Last Updated Jan 6, 2019, 3:30 PM IST