बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर विकास बहल को लेकर कई खुलासे किए हैं। कंगना ने विकास बहल को लेकर सेक्सुअल हैरेसमेंट पर बयान दिया और फिल्म ‘क्वीन’ की शूटिंग के दौरान हुई कई घटनाओं का जिक्र किया है।

कंगना के इस खुलासे के बाद से बॉलीवुड में सनसनी फैल गई है। इन दिनों बॉलीवुड जगत से जुड़ी कई खबरें सुनने को मिल रही हैं जिसके कारण मामला गर्माया हुआ है खास तौर से यौन शोषण का मुद्दा।

कंगना के विकास बहल के खिलाफ बयान देने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने कंगना के लगाए आरोपो पर बात करते हुए कहा है कि, ‘’कभी-कभी उनकी बातों को गंभीरता से लेना मुश्किल होता है। लेकिन वह मुखर हैं और हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखती हैं।‘’

सोनम का यह बयान कंगना को बिल्कुल रास नहीं आया है कि सोनम ने उनके बारे में यह बात कही हैं और आखिर क्यों कही है। कंगना को गुस्सा तब आया जब सोनम ने कहा कि ‘’कभी-कभी उन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है’’।

सोनम के इस बयान के बाद कंगना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, ‘’उन्हें यह अधिकार किसने दिया है कि वह मुझे जज करें। मैंने अपनी जो भी मी टू स्टोरी शेयर की है, उस पर उन्हें अधिकार किसने दिया कि वो मुझे जज करें’’। उन्होंने आगे कहा कि ‘’सोनम कपूर के पास क्या लाइसेंस है कि वह कुछ महिलाओं पर यकीन करें और कुछ पर नहीं।‘’

उन्होंने आगे सोनम के पिता पर निशाना साधते हुए कहा है कि, वह अपने पिता की वजह से नहीं जानी जाती हैं। उन्होंने खुद अपनी जगह बनाई है और अपनी क्रेडिबिलिटी के लिए जानी जाती हैं। जबकि उन्होंने कहा है कि सोनम को ना तो ग्रेट एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता है और न ही वह अच्छी वक्ता है। ऐसे में इन फिल्मी लोगों को मेरे बारे में ऐसी बातें कहने का अधिकार कौन देता है।