मुंबई।

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी में शामिल हुई थी। जो कि मुंबई के एक रेस्टोरेंट में रखी गई थी। इस दौरान उन्होंने अपना समय निकाल कर मीडिया कर्मियों से बातचीत की और कई मुद्दो पर अपनी बात रखी। वहीं कंगना ने रणबीर कपूर के हाल ही में दिए गए एक बयान पर भी अपनी बात रखी। 

दरअसल हाल ही में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं और उनके घर में पानी और बिजली की कोई समस्या नहीं है, तो फिर वह क्यों किसी राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करें।

रणबीर के इस बयान पर कंगना ने कहा कि, “रणबीर कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार जिम्मेदार नागरिक नहीं है। इस देश के ऐसे सितारों को जिम्मेदार होना चाहिए। उन्हें अपने देश और राजनीतिक मुद्दों पर बात करनी चाहिए”। कंगना ने अपने बयान में रणबीर को तो अपने लपेटे में लिया ही इन्हीं के साथ उन्होंने बॉलीवुड के उन अन्य सितारों को भी गैर जिम्मेदार बताया जो अपने देश के लिए जिम्मेदारी लेने से मुकरते हैं।

कंगना ने आगे कहा, “रणबीर जैसे बॉलीवुड स्टार्स को हमारे देश ने काफी चीजें दी हैं, ऐसे में देश के प्रति उनको जिम्मेदार होना चाहिए। लगता है उन्हें यह पता नहीं है कि उनको मंहगी कार और लाइफ स्टाइल इसी देश ने दिया है। वहीं, कगंना ने फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी में देर से आने के कारण मीडिया से माफी भी मांगी। खास बात तो यह है कि कंगना पार्टी में लक्ष्मीबाई के अवतर में हीं पार्टी में शामिल हुई थी। 

कंगना ने फिल्म के सक्सेस पार्टी पर कई और मुद्दों पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पर पीएम की जमकर तारीफ की। पुलवामा अटैक पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से अच्छा लीडर इस देश को पहले कभी नहीं मिला।