पहले सलमान खान से फोटोशूट करवाया तो अब कैटरीना कैफ से फोटोशूट करवाते दिखे कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर, देखें वीडियो

टीवी शो के बाद अब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर फिल्मों में व्यस्त हैं, बॉलीवुड में सुनील की लगातार 2-3 फिल्में आने वाली हैं। फिलहाल सुनील ग्रोवर अपनी अगली फिल्म “भारत” की शूटिंग को पुरा करने में लगे हुए है। 'भारत' के सेट पर सुनील ग्रोवर का कॉमेडी अंदाज़ का सिलसिला भी चला हुआ है। शूटिंग के दौरान सुनील ने पहले सलमान खान से अपना फोटोशूट करवाया तो अब कैटरीना से भी करवा डाला।

सुनील ग्रोवर ने कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें सलमान खान उनकी तस्वीर खींच रहे थे,जिसमें सुनील बहुत स्टाइलिश तरीके से फोटो खिंचवा रहे थे। फैंस ने तस्वीर पर कमेंट कर के सुनील को कहा कि “वह बिल्कुल शाहरुख खान लग रहे है”।

View post on Instagram

इसके बाद सुनील ने वह फोटोज़ अपलोड की जो सलमान ने खिंची थी, साथ ही सुनील नें केप्शन में लिखा, ”फोटो तो सब खिंचते हैं लेकिन टाईगर से बेहतर कोई नहीं खिंचता।”

View post on Instagram

सुनील अपना स्वैग दिखाते हुए एक बार भी इंस्टाग्राम पर दिखे हैं लेकिन इस बार उनका शूट सलमान खान नहीं बल्कि कैटराना कैफ कर रही हैं। इस फोटोशूट के दौरान जो वीडियो बनाया गया है वह सुनील ग्रोवर ने शेयर किया है। वीडियो में सुनील एक दम मस्त अंदाज़ में पूरे स्वैग के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। 

View post on Instagram