क्या है यह कीकी चैलेंज? अगर आपको नहीं पता तो हम आपको इसके बारे में जानकारी दे देते है। दरअसल कनाडा में रहने वाले एक रैपर ड्रेक ने एक गाना गाया था जिसका नाम ‘‘KIKI DO YOU LOVE ME’’ है। इस गाने के आने के बाद से ही लोगों ने एक नया चैलेंज का चलन शुरु कर दिया। जो # InMyFeelingsKeep # के नाम से जाना जाता है। इस चैलेंज में लोग चलती गाड़ी से उतर कर डांस करना शुरु कर देते है। शुरु-शुरु में लोगों ने इस चैलेंज को हास्य के रूप में लिया था लेकिन जैसे-जैसे इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे हादसे भी हो रहे हैं। यहां तक की कुछ लोग अपनी जान तक गवा बैठे हैं।

 

यह खतरनाक चैलेंज सिर्फ कनाडा में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैल चुका है। दुनिया भर के लोग इसको कर रहे है और कुछ चैलेंज के चलते ज़खमी हो जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग इस अजीबो गरीब चैलेंज को करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।

किसने की इस कीकी चैलेंज की शुरुआत?

कॉमेडियन और इंस्टाग्राम अनुभूति शिगी (Shiggy) ने सबसे पहले इस चैलेंज की शुरुआत की थी और इनके सोशल मीडिया पर डालते ही उनकी यह कीकी वीडियो वायरल हो गई और तब से ही सभी लोगों ने कीकी चैलेंज करना शुरु कर दिया।  

 

भारत के अलग-अलग जगह की पुलिस ने कीकी चैलेंज के बारे में ट्वीट करके माता पिता को सुचित किया कि कृपया अपने बच्चों पर ध्यान दें की कहीं आप का बच्चा भी कीकी का शिकार तो नहीं हो गया है। क्योंकि जयपुर में एक लड़का कीकी चैलेंज करते वक्त अपनी ज़िन्दगी गंवा चुका है।