मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और महेश भूपति की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है। महेश भूपति को तो पहली नजर में ही लारा से प्यार हो गया था। महेश ने अचानक से ही एक दिन लारा को प्रपोज कर दिया। महेश में मन में डर था कि कहीं लारा उन्हें रिजेक्ट न कर दें । 


मनोरंजन। एक नजर में भी प्यार होता है... गाना आपने जरूर सुना होगा। अक्सर इस बात से लोग इंकार करते हैं कि आखिर ये हो कैसे जाता है? लेकिन यकीन मानिए ये सच है। पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता और टेनिस प्लेयर महेश भूपति की लव स्टोरी एक नजर में ही शुरू हुई थी। आज 16 फरवरी को लारा दत्ता की शादी (Lara Dutta Wedding Anniversary) को 13 साल हो गए है। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों की मुलाकात पहली बार कब हुई थी। 

 जब टीवी पर देखा था पहली बार

View post on Instagram
 

 

करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में लारा दत्ता ने अपनी लव स्टोरी और शादी को लेकर कुछ खुलासे किए थे। उन्होंने कहा था कि महेश ने मुझे पहली बार टीवी पर देखा और वो दिल दे बैठे थे। ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन सच है।

पहली बार मिले थे बिजनेस मीट पर 

View post on Instagram
 

 

महेश और लारा की पहली मुलाकात एक बिजनेस मीट थी। उस दौरान दोनों ही अपनी फील्ड के महारथी थे। लारा उस समय इस बात से अंजान थी कि महेश उन्हें पहले से जानते हैं। काम के कारण अक्सर ही दोनों का मिलना होता था। दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। इस बात का एहसास दोनों को हो चुका था।

प्रपोज किया लेकिन रिंग नहीं लाए थे महेश

लारा ने शो में बताया कि महेश ने उन्हें अचानक ही प्रपोज किया था। उन्हें डर था कि कहीं मैं मना न कर दूं इसलिए रिंग भी नहीं लाए थे। बात को आगे बढ़ाते हुए लारा कहती हैं कि मुझे महेश ने न्यूयार्क में दोबार प्रपोज किया। कपल साल 2011 में शादी के बंधन में बंध गया। लारा ने पिछले साल एक वीडियो शेयर कर कहा था कि ' सबसे खराब प्रपोजल था लेकिन मैं तुमसे फिर से कभी भी शादी कर सकती हूं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीधा-साधा लड़का हूं..कियारा को सिद्धार्थ ने ऐसा किया प्रपोज...