मौनी रॉय से जब हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उन्होंने लिप सर्जरी करवाई है? तो यह सवाल सुनते ही वह भड़क गई, उन्होंने इस सवाल का जवाब क्या दिया जानिए पूरी खबर पढ़ कर। 

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने आप को खूबसूरत व आकर्षक बनाने के लिए अपनी बॉडी के कई पार्ट्स पर सर्जरी करवाई है। लेकिन जब सितारों से इस बारे में बात की जाती है तो वह अकसर भड़क उठते हैं। ऐसा ही सवाल जब फिल्म ‘गोल्ड’ की अभिनेत्री मौनी रॉय से उनकी लिप सर्जरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या जवाब दिया देखिए। 

हाल ही में एक इंटरव्यूं में जब रिपोर्टर ने मौनी से उनके लिप सर्जरी को लेकर सवाल पूछा कि, ‘उनकी लिप सर्जरी को लेकर कई अफवाहें चल रही हैं’, तो बस इतना सुनते ही मौनी भड़क उठी और उन्होंने कहा, देखिए, न तो इसके लिए आपने पैसे दिए हैं और न ही आपके किसी जाननेवाले ने इसके पैसे दिए हैं। यह बहुत ही निजी चीज है। जो लोग इस पर ट्रोल करते हैं या तरह-तरह की बातें बनाते हैं, मुझे नहीं लगता कि उनका इससे कुछ लेना-देना भी है। मैं इतना ही कहूंगी कि एक औरत होने के नाते यह अपलिफ्टमेंट है, क्योंकि अगर यह ट्रोल का विषय है, तो फिर कायदे से औरतों को आइलाइनर और लिपस्टिक भी नहीं लगानी चाहिए। यह मेरा पेशा है और मुझे यह लगाना पड़ता है। मैं क्या आपको पूछ रही हूं कि आपने इतने बड़े इयररिंग्ज क्यों पहने हैं? मुझे लगता है, यह बातें मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं।

View post on Instagram
 

बता दें मौनी जल्द ही फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में जॉन अब्राहम की हिरोइन के रूप में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में ही मौनी ने उनके लिप सर्जरी को लेकर सवाल पूछा गया था। इस दौरान वहां जॉन अब्राहम भी उपस्थित थे। बात करें फिल्म की तो यह 12 अप्रेल को रिलीज होगी।