बॉलीवुड से लंबे समय से गायब रहे अभिनेता उदय चोपड़ा ने ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख डाला है जिससे उनके उपर ध्यान आकर्षित हो सके। दरअसल, उदय ने ट्वीट कर के ऐसी बात लिख दी है जिसका रिप्लाई खुद मुंबई पुलिस को देना पड़ा।

उदय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,"मुझे लगता है कि भारत को गांजा लीगल कर देना चाहिए। एक तो यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है और दूसरा यह कि अगर गांजा को वैध कर दिया जाए तो यह मुनाफे और राजस्व का एक अच्छा माध्यम हो सकता है। इसके अलावा गांजा के साथ जुड़ा क्राइम भी कम हो जाएगा। सबसे ज़रूरी बात तो यह है कि इसकी चिकित्सा में काफी वैल्यू है।"

इस ट्वीट के बाद लोगों ने उदय को ट्रोल करना शुरू कर दिया और कमाल तो तब हुआ जब मुंबई पुलिस ने उदय के ट्वीट का सबसे दिलचस्प जवाब दिया। पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सर भारत के नागरिक होने के नाते आप एक पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपने विचार ज़ाहिर करने के लिए आज़ाद हैं, लेकिन ज़रा ध्यान रखें कि फिलहाल गांजा का सेवन करना, उसे पास रखना या फिर उसके आयात और निर्यात पर एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत कड़ी सज़ा भी हो सकती है। कृप्या इस मैसेज को और आगे तक फैलाएं।'