सलमान खान के खिलाफ हिंदु भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में, कोर्ट ने जारी किया एफआईआर नोटिस
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार सलमान पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। मुजफ्फरपुर की सीजेएम (CJM) कोर्ट ने सलमान के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने का आदेश दिया है।
सलमान पर यह आरोप उनकी आने वाली फिल्म ‘लवरात्रि’ को लेकर लगाया जा रहा है। 6 सितंबर को स्थानीय वकील सुधीर ओझा ने कोर्ट में याचिका दायर करवाते वक्त यह आरोप लगाया कि, सलमान की फिल्म का ऐसा नाम हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है।
शिकायत में सुधीर ओझा ने लिखा- "इस तरह के फिल्म को बनाकर उन्होंने हिंदू समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की है। वह भी उस समय जब हिंदुओं का त्योहार नवरात्रि शुरू होने वाला है।" याचिका में फिल्म में अश्लीलता परोसने और भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात कही गई है।
जिसके बाद मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट ने सलमान के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने का आदेश दिया है।
Last Updated Sep 19, 2018, 9:24 AM IST