निक की एक्स गर्लफ्रेंड अमेरिका की मशहूर सिंगर, ऐक्ट्रेस और सिलेब्रिटी मायली साइरस ने अपने डॉग को इस तरह किया 'नैशनल पपी डे' विश। तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी को 4 महिने हो चुके हैं। ऐसे में यह दोनों अपने #couplegoals को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ भी शेयर करते रहते हैं। जिसके लिए कभी वह ट्रोल हो जाते हैं तो कभी चर्चा में बन जाते हैं। 

लेकिन इस बार जो तस्वीर सामने आई हैं वह प्रियंका या निक की नहीं, बल्कि निक की एक्स गर्लफ्रेंड अमेरिका की मशहूर सिंगर, ऐक्ट्रेस और सिलेब्रिटी मायली साइरस की है। मायली ने इंटरनेट पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसने आते ही सनसनी फैला दी है। क्योंकि उन्होंने अपने डॉगी मैरी जेन के साथ अपनी एक न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शनिवार को शेयर की है।

तस्वीर में माइली एक रेगिस्तान के बीचोंबीच लॉन्ज चेयर पर न्यूड लेटी दिखाई दे रही हैं। इस फोटो में उन्होंने घुटनों तक आने वाले विनाइल बूट्स और येलो-ऑरेंज बकेट हैट के अलावा कुछ भी पहना हुआ नहीं है। कैपश्न में माइली ने लिखा, 'हैपी नैशनल पपी डे गंदे जानवर।'

View post on Instagram

बता दें यह पहली बार नहीं है जब माइली ने अपनी ऐसी फोटो शेयर की हो। इससे पहले भी वह कई न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर कर चुकी हैं और वह वायरल भी हुई थी।

View post on Instagram
View post on Instagram