सुत्रों से पता चला है कि सपना दीवाली वीक में बिग बॉस में धमाल करने आने वाली हैं। 

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस इस बार एक अलग ही लेवल पर चल रहा है। शो में इस बार हर चीज़ चौंकाने वाली व मजेदार हो रही है जिसके कारण शो की टीआरपी आसमान छू रही है। अब आने वाले दीवाली वीक में दर्शकों को मजा आने वाला है। दरअसल शो में पिछले सीजन के सितारे नजर आने वाले हैं।

शो में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता की एंट्री तो पहले ही हो चुकी है लेकिन अब मशहूर हरियाणवी डांसर और बिग बॉस के पिछले सीजन में कंटेस्टेंट रह चुकी सपना चौधरी भी शो में एंट्री लेने वाली है। सुत्रों से पता चला है कि सपना दीवाली वीक में बिग बॉस में धमाल करने आने वाली हैं। अब देखना यह है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।

Scroll to load tweet…

सपना चौधरी बिग बॉस11 की कंटेस्टेंट रही हैं। इस सीजन में सपना ने अपने डांस से सबको अपना दिवाना बना दिया था। सपना ने अपने डांस से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 

हालांकि सपना शो में विजेता नहीं बनी लेकिन उन्होंने अपने डांस से सबका दिल जीत लिया। साथ ही कम समय में ही काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। आज सपना के चाहने वाले पूरे देश में हैं। बता दें जल्द ही सपना की एक बॉलीवुड फिल्म रिलीज होगी जिससे वह बॉलीवुड में अभिनेत्री के रुप में अपना पहला कदम रखेंगी।