विनोद कापड़ी की फिल्म पीहू का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी असल जिंदगी की कुछ घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया गया।
फिल्म ‘पीहू’ एक छोटी बच्ची पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक मशहूर पत्रकार विनोद कापड़ी हैं जिन्होंने अपने निर्देशन के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीता है।
इस फिल्म में एक ऐसी बच्ची की कहानी दिखाई जाएगी जो अपने घर में अकेली है। इस छोटी बच्ची का नाम पीहू है जो अपने आप को फ्रिज में बंद कर लेती है, जिसके बाद जैसे-तैसे वह अपने आप को बाहर निकलती है। बाहर आने के बाद पीहू अपनी मां को बेड पर लेटे हुए देखती है। पीहू अपनी ओर से पूरी कोशिश करती है लेकिन उसकी मां बहुत पुकारने पर भी नहीं उठती है। जिसके बाद वह पूरे घर में भटकती रहती है। ट्रेलर में यह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी एक ऐसी बच्ची की है जो घर में अपनी मां के साथ है और उस घर में कोई अनहोनी घटना घटी है बच्ची घर में अकेली है और वो जिस फ्लैट में रहती है वो भी एक चौथी या पांचवीं मंजिल है।
अब देखना यह है कि कैसे बच्ची घर से निकली जाएगी? और कितने समय बाद?
फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होगी। तभी पता चल पाएगा की यह कहानी कौन कौन से मोड़ लेती है।
Last Updated Oct 24, 2018, 5:15 PM IST