पीएम मोदी के बायोपिक की तारीख के साथ नया पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में तिरंगे का इस्तेमाल किया गया है जो कि पोस्टर को बेहद सुंदर और आकर्षक बना रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। कुछ दिन पहले ही फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हुआ था कि यह 12 अप्रैल को रिलीज होगी। लेकिन ताजा खबर के मुताबिक अब रिलीज तारीख में बदलाव आ चुका है। जहां फिल्म पहले 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी अब उसकी तारीख बदल कर 5 अप्रैल कर दी गई है। यानी एक हफ्ते पहले ही फिल्म रिलीज कर दी जाएगी।
फिल्म कि तारीख बदले के साथ एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है। जिसमें मोदी बने विवेक बहुत से बच्चों के साथ दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में तिरंगे का यूज किया गया है जो कि पोस्टर को बेहद सुंदर और आकर्षक बना रहा है।
फिल्म के तारीख बदलने के पीछे फिल्म के निर्माता ने बताया कि, उन्होंने पब्लिक डिमांड पर फिल्म को एक हफ्ते पहले रिलीज़ करने का फैसला किया है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी के आखिरी दिनों में गुजरात में शुरू की गई थी। फिलहाल मुंबई में इसके आखिरी हिस्से की शूटिंग चल रही है।
फिल्म में विवेक ओबेरॉय के अलावा कई सारे कलाकर हैं जो फिल्म में बड़े नेताओं के रोल निभाते दिखेंगे। अभिनेता मनोज जोशी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका में नजर आएंगे। इस बायोपिक में अभिनेता बोमन ईरानी प्रसिद्ध बिजनेसमैन रतन टाटा का रोल निभाएंगे।
यह भी पढ़िए-पीएम मोदी की बायोपिक में विवेक के 9 नए लुक जारी
इसके अलावा दर्शन कुमार, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
Last Updated Mar 19, 2019, 3:51 PM IST