पीएम की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर से पहले ही विवेक का पीएम लुक काफी वायरल हुआ था। सभी को इंतजार था तो, फिल्म में उनकी एक्टिंग देखने का। अब यह तमन्ना तो दर्शकों की पूरी हो गई लेकिन लगता है, वह दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
जिस फिल्म का इंतजार पूरे देशवासियों को है उसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की। यह फिल्म पीएम मोदी की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं ऐसे में फिल्म का ट्रेलर तो रिलीज हो गया है लेकिन फिल्म को आने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है।
फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर से पहले ही विवेक का पीएम लुक काफी वायरल हुआ था। सभी को इंतजार था तो, फिल्म में उनकी एक्टिंग देखने का। अब यह तमन्ना भी दर्शकों की ट्रेलर देख कर पूरी हो जाएगी।
2:35 मिनट के इस बायोपिक ट्रेलर में पीएम मोदी की लाइफ जर्नी को दिखाया गया है। देखिए ट्रेलर-
ट्रेलर में पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी के सभी अहम पहलुओं को दिखाया गया है। गुजरात दंगे, राजनीति में एंट्री, सन्यासी बनने का सफर, राममदिंर विवाद जैसे सभी मुद्दों को इस छोटे से ट्रेलर में दिखाने की कोशिश की गई है।
दर्शकों को काफी समय से इस ट्रेलर का इंतजार था। लेकिन लगता है यह ट्रेलर उनकी उम्मीदों पर खड़ा नहीं हुआ है। दर्शको का ट्रेलर देखने के बाद कहना है कि विवेक ओबेरॉय किसी भी एंगल से पीएम मोदी के किरदार के साथ न्याय करते नहीं नजर आते।
विवेक के लुक को लेकर और फिल्म की कहानी को देखकर दर्शक तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, देखिए-
बता दें फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 5 अप्रैल को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 12 अप्रैल थी। इस फिल्म को सुरेश ओबेरॉय, आनंद पंडित, संदीप सिंह और आचार्य मनीष ने प्रोड्यूस किया है। संदीप सिंह ने फिल्म की कहानी लिखी है। यह फिल्म महज 38 दिनों में बनकर रिलीज के लिए तैयार है। देश के लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी का हर पहलू जानने के लिए फैंस बेताब हैं।
बाकी फिल्म कैसी होगी? यह तो 5 अप्रेल को ही पता चलेगा और दर्शकों को पसंद आती है कि नहीं यह भी।
Last Updated Mar 22, 2019, 10:53 AM IST