राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अभिनेता मनोज बाजपेयी को पद्मश्री से सम्मानित किया। इस समारोह में तमाम राजनेताओं की मौजूदगी थी।
इस साल गणतंत्र दिवस पर 112 खास लोगों का नाम पद्म अवॉर्ड्स के लिए चुना गया था। इन में से 47 लोगों को 11 मार्च को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इस दौरान की तस्वीरें राष्ट्रपति के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी।
इसके बाद अब बीते शनिवार (16 मार्च) को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अभिनेता मनोज बाजपेयी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। मनोज बाजपेयी को तमाम राजनेताओं की मौजूदगी में पद्मश्री से नवाजा गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, डॉ. हर्षवर्धन सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और अन्य तमाम राजनेता मौजूद थे।
President Kovind presents Padma Shri to Shri Manoj Bajpayee for Art (Cinema). A renowned film actor, he is known for his versatile roles and has worked in more than 60 films pic.twitter.com/m0fmuIDwe7
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 16, 2019
राष्ट्रपति कोविंद ने मनोज बाजपेयी को पद्मश्री देते हुए अपने ट्विटर पर तस्वीर साझा की है। तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘’राष्ट्रपति कोविंद मनोज बाजपेयी को आर्ट (सिनेमा) के लिए राष्ट्रपति सम्मान देते हुए। वह एक मशहूर फिल्म एक्ट्रेस है जो कि विभिन्न तरह के किरदार करने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है।‘’
अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि वह इस सम्मान से नवाजे गए, इस बात से वह बहुत खुश हैं। साथ ही बॉलीवुड के कई सितारों ने भी मनोज को ट्वीट कर बधाई दी।
Thank you hooda !!!@RandeepHooda https://t.co/63jFjz2MkE
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 16, 2019
Awww thank you @bhumipednekar lots of love!! https://t.co/poyUOauCmL
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 16, 2019
Last Updated Mar 17, 2019, 12:54 PM IST