इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच काफी गंभीर माहौल बना हुआ है। ऐसे में दोनों देशों के लोगों और कलाकारों के बीच भी सोशल मीडिया पर अलग जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में लगातार यह मांग उठ रही है कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को बैन किया जाए।

इस मामले पर जब अभिनेता रणवीर सिंह से पूछा गया उनका इस बारे में क्या कहना है तो उन्होंने कहा है कि, कला और खेल को इन सब से दूर रखना चाहिए। रणवीर सिंह ने कहा,  ''मैं जानता हूं कि कुछ लोगों का कहना है कि खेल और कला को इसके साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए। यह दोनों ही एक दूसरे से अलग हैं।''

इसके बाद रणवीर ने कहा, ‘’इसी के साथ मैं यह भी मानता हूं कि एक कलाकार या खिलाड़ी होने के नाते हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां हैं। हम वो बलिदान नहीं दे रहे जो हमारे देश के सैनिक दे रहे हैं। कला और खेल अलग क्षेत्र हैं। इसलिए इसकी सीमाएं भी अलग होनी चाहिए। अगर एक भी शहीद जवान की मां का मानना है कि हमें कला के क्षेत्र में इस प्रकार नहीं जुड़ना चाहिए तो मुझे लगता है हमें इस पर रोक लगा देनी चाहिए।‘’ 

बता दें पुलवामा में हुए हमले के बाद से ही दोनों देशों में मामला गर्माया हुआ है। पाकिस्तान के द्वारा किए गए इस हमले से पूरे भारत में गुस्से की लहर आ गई थी। जिसके बाद भारत वायुसेना पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला लिया।