कॉमीडियन तन्मय भट्ट रणवीर सिंह के पुराने दोस्त है, तो जब तन्मय ने रणवीर से लाइव वीडियो कॉल पर बात करते हुए यह पूछ डाला कि वह शादी कब करेंगे तो रणवीर ने कुछ ऐसा जवाब दिया...

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी को लेकर आजकल सब जानना चाहते हैं कि इनकी शादी कब होगी? तो इसी के चलते जब सब उत्सुक हैं, तो रणवीर के दोस्त क्यों न हों।
इसी के चलते, देर रात तन्मय भट्ट ने रणवीर को इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो कॉल की। थोड़ी देर तक बात करने के बाद तन्मय ने रणवीर से उनकी शादी को लेकर सवाल कर ही दिया और पूछ डाला, ‘शादी कब है?’ 

Scroll to load tweet…

इस सवाल का जवाब देते हुए रणवार ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘चल ना.. कौन है तू?’ यह बोलने के बाद रणवीर और तन्मय के बीच खूब हंसी का माहौल बन गया।

Scroll to load tweet…

सिर्फ रणवीर ही नहीं हैं जो अपनी शादी से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे रहे हैं बल्कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी शादी से जुड़ी कोई बात सामने नहीं ला रही हैं। बता दें हाल ही में FICCI में हुए एक इवेंट में दीपिका से यह सवाल किया गया था कि वह शादी कब कर रही हैं? इस सवाल से नाराज हो कर दीपिका ने जवाब देने से साफ मना कर दिया था।