‘राइजिंग स्टार 3’ में रेखा के सामने एक कंटेस्टेंट की एक टीम उनके सामने आई और उनसे पूछने पर रेखा को पता चला कि उनके सामने अमिताभ बच्चन खड़े हैं। फिर क्या हुआ देखिए-

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा रिएलिटी शो ‘राइजिंग स्टार 3’ के मंच पर बतौर गेस्ट मौजूद थीं। मंच पर एक के बाद एक परफॉर्मेंस के लिए कंटेस्टेंट आ रहे थे। इस इस बीच कंटेस्टेंट की एक टीम उनके सामने आई और उनसे पूछने पर रेखा को पता चला कि उनके सामने अमिताभ बच्चन खड़े हैं।

जी हां। रिएलिटी शो के मंच पर ऐसा रविवार को हुआ, ये खास पल वो था जब मंच पर मौजूद रेखा के सामने अमिताभ बच्चन का जिक्र एक कंटेस्टेंट ने किया।

View post on Instagram
 

रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 के मंच पर कई कंटेस्टेंट्स ने कमाल की परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा शो के दौरान खुद रेखा ने गाना गाया और डांस किया।

View post on Instagram
 

इसके अलावा रेखा ने कंटेस्टेंट्स के गानों को भी एंजॉय किया। मंच पर एक खास पल तब देखने को मिला जब फैंसी ड्रेस में पहुंचे एक बच्चे से रेखा ने पूछा कि तुम क्या बन कर आए हो?

दरअसल, स्टेज पर चेतन बृजवासी, ओप्संग और विश्वजा अपनी परफॉर्मेंस के लिए आए। तीनों ने अलग-अलग गेटअप लिया था। चेतन बृजवासी को देखकर रेखा उनसे पूछती हैं कि आप कौन बनकर आए हैं? कौन सा करेक्टर बने हैं? कौन से स्टार बनकर आए हैं? इस पर चेतन ने कहा- मैं अमिताभ बच्चन बनकर आया हूं।

यह भी पढ़िए-अमिताभ बच्चन को देख ऐसे किया रेखा ने रिएक्ट, वीडियो वायरल

यह सुनकर सेट पर एक अलग ही माहौल बन गया। दर्शकों में हूटिंग शुरू हो गई। ऐसे समय में रेखा भी ब्लश करने लगीं। रेखा मुस्कुराईं भी, माइक मुंह तक लेकर आईं लेकिन फिर माइक नीचे कर लिया और बिना कुछ कहे बात तो जाने दिया।