मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल शो में सलमान और कटरीना ने एक साथ रैंप वॉक किया ब्राइडल लुक में, दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे, देखें वीडियो...

सलमान खान और कटरीना कैफ को आपने कई फिल्मों में साथ-साथ देखा होगा। इन दोनों की जोड़ी लोगों को भी अकसर पसंद आती है। आपको बता दें हाल ही में मनीष मल्होत्रा के ब्राइडल शो में सलमान और कटरीना ने एक साथ रैंप वॉक किया था जिसमे दोनों ब्राइडल लुक में नज़र आए।

मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत लहंगे में कैटरीना का रैंप वॉक गजब का था। कटरीना के लहंगे का रंग भी एक दम हट कर था। वहीं सलमान खान ने कढ़ाईदार शेरवानी पहनी हुई थी जिसमे वह काफी अच्छी लग रही थी।

 

View post on Instagram
 

बॉलीवुड के इन दोनों स्टार्स ने मनीष मल्होत्रा के शो में पूरे 9 साल बाद एक साथ रैंप वॉक किया है। सलमान और कटरीना शो के स्टॉपर बने थे, जब वह रैंप पर चलते हुए वहां मौजूद के सामने आए तो सबने जोरदार स्वागत किया।

View post on Instagram
 

सलमान और कटरीना ब्राइडल लुक में काफी अच्छे लग रहे थे। सलमान ने काले रंग की शेरवानी पहनी थी और कटरीना ने सिल्वर शाइनिंग लहंगे और डीप कढ़ाई ब्लाउज पहना था जिसने उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहा था।

View post on Instagram
 

शो में सलमान और कटरीना को शो स्टॉपर चुनने के पीछे मनीष ने एक राज़ बताया है। उन्होंने कहा कि सलमान और कटरीना बॉलीवुड के खूबसूरत एक्टर्स में से एक है और साथ ही सुपरस्टार्स भी हैं।