सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लवरात्रि’ से अपने जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं, ललेकिन फिल्म के नाम से कुछ लोगों को आपत्ती होने की वजह से नाम बदलना पड़ा।

अभिनेता सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘लवरात्रि’ का नाम बदल कर ‘लवयात्री’ रख दिया है। यह फिल्म सलमान के प्रोडक्सन हाउस में बनी हैं और इस फिल्म से सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों आ गई गई। दरअसल, सलमान के खिलाफ कोर्ट में यह याचिका दायर करवाई गई थी कि सलमान की फिल्म ‘लवरात्रि’ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। एक वकील ने बिहार मुज्जफरपुर के कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी शिकायतकर्ता का नाम सुधीर कुमार ओझा है।

इतना ही नहीं फिल्म का ट्रेलर जब लॉन्च हुआ था, तब भी लोगों ने फिल्म के नाम पर आपत्ती जताते हुए विरोध किया था। यहां तक की रोड पर फिल्म के पोस्टर भी जलाए थे।

Scroll to load tweet…

फिल्म के नाम पर इतना विवाद होने के बाद सलमान ने अपनी फिल्म का नाम बदल दिया है, जो कि अब ‘लवरात्रि’ से ‘लवयात्री’ कर दिया गया है। सलमान ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है। जिसमें फिल्म का नाम बदल चुका है।