सलमान खान ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के 4 दिन बाद ट्वीट कर के शोक जताया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जम के ट्रोल किया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हुआ। वाजपेयी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। बीमारी के चलते उनकी तबीयत ज़्यादा बिगड गई और उनका निधन हो गया। बॉलीवुड के कई कलाकारो ने शोक जताते हुए अपना दुख ट्वीट के ज़रिए प्रकट किया था। लेकिन सलमान खान ने वाजपेयी के निधन के 4 दिन बाद ट्विटर पर ट्वीट कर के वाजपेयी को यादकर श्रद्धंजलि दी। जिसके बाद सलमान का यह ट्वीट देख लोगों ने उनका मज़ाक बनाना शुरु कर दिया। लोगों ने मज़ाक इस लिए बनाया क्योंकि सलमान ने 4 दिन बाद वाजपेयी को यादकर श्रद्धंजलि दी थी।
सलमान खान ने लिखा है, " वाकई अटलजी जैसे महान नेता, उम्दा राजनेता, वक्ता और असाधारण इंसान को खोकर दुख हो रहा है।'' बता दें सलमान ने अपने ट्वीट में feelings की स्पेलिंग भी गलत लिखी है जिसके बाद वह इसके लिए भी जम के ट्रोल किए गए।
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…