हरियाणा स्टार डांसर सपना चौधरी चल्द ही बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली है, खुद इंस्टाग्राम पर शेयर करके दी यह खुशखबरी

हरियाणा की डांस स्टार सपना चौधरी इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। खास तौर से अपनी तस्वीरों के कारण जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सपना का लुक पहले से बेहद अलग और अच्छा हो गया है और लगातार उनके गाने भी खूब धमाल मचा रहे हैं।

अब हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमे उन्होंने हिंट देते हुए लिखा है- दोस्ती के साइड इफेक्ट। बता दें यह उनकी आने वाली बॉलीवुड फिल्म का नाम है जिसमे सपना के साथ विक्रांत आनंद, टीवी एक्टर जुबैर खान और 'कसौटी जिंदगी की' की फेम एक्ट्रेस अंजू जाधव भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

फिल्म को जोयाल डेनियल प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर हादी अली हैं।

View post on Instagram
 

हालांकी यह पहली दफा नहीं है जब सपना चौधरी बॉलीवुड में कदम रख रही हैं, इससे पहले भी वह फिल्म 'नानू की जानू' और 'वीरे की वेडिंग' में स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं। लेकिन हिरोइन बनकर फिल्म में आना सपना के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

इस फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। लेकिन हम प्रार्थना करेंगे कि जल्द ही सपना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आए और धमाल मचा दे।