सपना ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर किया है। उन्होंने कहा कि, ‘जो भी फोटो सामने आई हैं, वह पुरानी हैं। मेरी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है’।

शनिवार शाम को ही यह खबर आई थी कि सपना चौधरी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी के साथ सपना की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही थी। लेकिन आज जो सपना ने पार्टी में शामिल होने को लेकर बयान दिया है उससे यह साबित हो गया है कि उनकी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाली खबरें झूठी हैं।  

दरअसल सपना ने कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर किया है। उन्होंने कहा कि, ‘जो भी फोटो सामने आई हैं, वह पुरानी हैं। मेरी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है’।

Scroll to load tweet…

आगे सपना ने कहा- मेरी अभी चुनाव लड़ने की उम्र भी नहीं है। मैं कांग्रेस के लिए प्रचार भी नहीं करूंगी। अगर मैं राजनीति में आई तो मैं इस बारे में जानकारी खुद दूंगी। 

शनिवार शाम जब सपना की कांग्रेस में शामिल होने की खबर आई थी तो कहा जा रहा था कि, दिल्‍ली में उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष राज बब्‍बर के घर पर सपना ने कांग्रेस की सदस्‍यता ली है। इसी के इस बात की जानकारी देते हुए राज बब्‍बर ने एक तस्वीर भी शेयर की थी। हालांकि वह तस्वीर सपना ने पूरानी बताई है। साथ ही साफ इंकार कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं। 

Scroll to load tweet…

लेकिन इन खबरों के बीच सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने से जुड़ा एक सदस्यता फॉर्म भी सोशल साइट्स पर साझा किया जा रहा है। जिसपर सपना चौधरी की फोटो लगी है, फॉर्म भरने की तारीख 23 मार्च 2019 है और इस सदस्यता फॉर्म में सपना चौधरी के हस्ताक्षर भी हैं। 

Scroll to load tweet…