जानकारी के मुताबिक अब इम्तियाज अली अपनी अगली फिल्म ‘लव अज कल-2’ में सारा अली खान को कास्ट करने वाले हैं वो भी कार्तिक आर्यन के साथ। 

इन दिनों सारा अली खान लगातार चर्चा में बनी हुईं हैं। पहले फिल्म ‘केदारनाथ’ की वजह से तो अब ‘सिंबा’। जानकारी के मुताबिक अब इम्तियाज अली भी अपनी अगली फिल्म ‘लव अज कल-2’ में सारा अली खान को कास्ट करने वाले हैं वो भी कार्तिक आर्यन के साथ। 

इम्तियाज साल 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की सुपर हिट फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। 

सारा की ख्वाहिश कुछ इस कदर पूरी हो रही है क्योंकि हाल ही में वह करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में बतौर गेस्ट आई थीं। शो में रैपिड फायर राउंड में एक सवाल के जवाब में सारा ने कहा था कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना पसंद करेंगी। जिसके बाद इन दोनों का नाम सुर्खियों में छा गया था।

View post on Instagram
 

इतना ही नहीं अभिनेता रणवीर सिंह ने सारा की कार्तिक से मुलाकात की ख्वाहिश भी पूरी कर दी। हाल ही में एक इवेंट के दौरान रणवीर ने सारा की मुलाकात कार्तिक से कराई। यहीं नहीं रणवीर ने सारा का हाथ कार्तिक के हाथों में थामा दिया। रणवीर ने मजाक में दोनों के लिए दिल का साइन बनाया जिससे दोनों स्टार्स शर्मा गए।

View post on Instagram
 

बता दें रणवीर सिंह और सारा अली की फिल्म ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को रिलीज होने वाले है। जिसकी प्रमोशन में दोनों स्टार्स इन दोनों काफी बिजी और काफी उत्सुक हैं।