फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो गई है, तो अगर आप सत्यमेव जयते देखने जा रहे हैं तो उससे पहले हम आपको बताते है कि फिल्म कैसी है
फिल्म 'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म 'सत्यमेव जयते' देश में होते करप्शन पर आधारित है। फिल्म में जॉन अब्राम के साथ-साथ अभिनेता मनोज बाजपेयी का भी एक अहम रोल था। फैन्स फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। लेकिन अब फैन्स का यह लंबे समय का इंतज़ार खतम करने की बारी आ चुकि है। तो अगर आप सत्यमेव जयते देखने जा रहे हैं तो उससे पहले हम आपको बताते है कि फिल्म कैसी है?
फिल्म में जॉन अब्राहम वीर से जाने जाते है जो कि एक सीरियल किलर है। वीर कि लड़ाई उव पुलिस वालो से है जो करप्ट हैं। इसके बाद पुलिस वीर को पकड़ने का प्लान बनाती है
जिसकी जिम्मेदारी दी जाती है डीसीपी शिवांश(मनोज बाजपेयी) को। फिर शुरू होता है पुलिस और जॉन के बीच की जंग। हालांकि फिल्म में आपको एक ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा। अब वो ट्विस्ट क्या है उसके लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
बता दें फिल्म में आपको सिर्फ एक्शन नहीं बल्कि और कई चिज़े देखने को मिलेगी जैसे की इमोशनल सिंस भी। और साथ ही फिल्म में डायलॉग काफी दमदार बोले गये है जिसको आप काफी पसंद करेंगे। जैसे मनोज बाजपेयी का एक डॉयलॉग होता है, 'कानून को हाथ में लेने का हक सिर्फ कानून के लोगों को होता है।'
अब बात करें एक्टिंग की तो जॉन अब्राहम ने फिल्म में अपनी दमदार बॉडी से तो लोगों को काफी इम्प्रेस किया, लेकिन एक्टिंग के मामले में थोड़े फीके पड़ गए। मनोज बाजपेयी ने अच्छी एक्टिंग की है। इस फिल्म से डेब्यू कर रहीं अभिनेत्री आयशा शर्मा ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया और एक्टिंग भी ठिक-ठाक ही थी।
अगर आपको एक्शन फिल्में पसंद है तो 15 अगस्त के मौके पर यह फिल्म देखना आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है।
Last Updated Sep 9, 2018, 12:46 AM IST