प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वोटिंग के प्रति जागरुकता अभियान चलाने के लिए उन सभी बॉलीवुड स्टार्स से अपील की थी जिनकी फैन फोलॉइंग अच्छी है। प्रधानमंत्री ने जिन स्टार्स से अपील की थी उनमें तीनों खान समेत कई दिग्गज सितारे शामिल थे और ज्यादातर सितारों ने पीएम की अपील के बाद अपने-अपने स्तर पर इस अभियान में शामिल होने का कदम उठाया। हालांकि इन सितारों में एक ऐसा सितारा भी है जिसने किसी कारण से प्रधानमंत्री की अपील पर ध्यान नहीं दिया।

अब जब दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और तीसरे चरण के लिए मतदान कराया जा रहा है, बॉलीवुड में किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री की अपील पर ध्यान दिया और अभियान में शामिल होने की पहल की है।

गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बॉलीवुड सितारों को अपने ट्वीट में टैग करते हुए जागरुकता अभियान में शामिल होने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि बॉलीवुड सितारे अपने स्तर पर अपने फैन्स को वोट डालने के लिए प्रेरित करें।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारों को भी ट्वीट कर यह अपील की थी। अब किंग खान ने ट्वीट करते हुए कहा है: "पीएम साहब ने क्रिएटिविटी के लिए बोला था। मैं थोड़ा लेट हो गया वीडियो बनाने में। आप मत होना वोट करने में। वोटिंग हमारा अधिकार है। यह हमारी शक्ति है। इसका प्रयोग करें। धन्यवाद।"

अब यह ट्वीट करने में शाहरुख खान भले लेट हो गए हो लेकिन उन्होंने बहुत ही खास अंदाज में वोटरों से वोट के लिए अपील की है। शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नाचते गाते वोट के लिए अपील कर रहे हैं। शाहरुख खान का यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है।

बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मार्च को एक ट्वीट किया था और उसमें उन्होंने लिखा थाः 'वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य भी है। ये समय देश के युवाओं को अपने अंदाज में वोट करने के लिए प्रेरित करने का है ताकी हम अपने लोकतंत्र और अपने देश को और मजबूती प्रदान कर सकें।'

इस ट्वीट में ही सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान को टैग किया था। जिसका रिप्लाई सलमान और आमिर पहले ही कर चुके थे।