पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार शाम 5.05 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर से पूरे देश में मायूसी का आलम छाया हुआ है। तमाम राजनेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी काफी दुख जताया है, जानिए किस बॉलीवुड सेलेब ने क्या कहा
दिल्ली के एम्स अस्पाल में गुरुवार शाम 05.05 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हम सबको अलविदा कह दिया। वाजपेयी लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे और साथ ही अस्पाल में भी भर्ती थे। अटल जी का केवल राजनेती में ही नहीं बल्की बॉलीवुड से भी गहरा नाता रहा करता था। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का अटल बिहारी वाजपेयी से खास कनेक्शन था। वाजपेयी के निधन पर शाहरुख ने ट्विटर पर एक लंबा नोट लिख कर दुख जताया है।
शाहरुख ने नोट में लिखा, "मेरे पिता मुझे दिल्ली में होने वाले अटलजी के भाषणों को सुनने ले जाते थे। सालों बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला। मैंने उनके साथ कविता, फिल्म, राजनीति और उनके घुटनों के दर्द पर लंबी बातचीत की। मुझे उनकी कविता पर स्क्रीन एक्ट करने का भी मौका मिला था। उन्हें घर पर बापजी कहकर बुलाया जाता था। उनका जाना एक पिता तुल्य पुरुष का और एक महान नेता का जाना है। पर्सनली मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया। मैं आपके मुस्कुराते चेहरे को मिस करूंगा बापजी।"
केवल बॉलीवुड से शाहरुख ने ही नहीं बल्की तमाम अन्य हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है।
अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने ट्वीट कर लिखा, "RIP अटल बिहारी बाजपेयी जी, सम्मान और प्रार्थनाएं एक सच्चे नेता के लिए।" अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने लिखा, "स्वर्ग को एक प्रधानमंत्री मिल गया है जो अब इसके मामलों को संभाल सकता है, रेस्ट इन पीस अटल जी, हमारे देश के सबसे महान नेताओं में से एक जो हमारे देश को मिला है। आपको पाकर सम्मानित महसूस करती हूं।"
बॉलीवुड के कॉमेडियन अभिनेता राजपाल यादव ने अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "अटल जी के बारे में खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। राजनीतिक दुनिया का एक नगीना हमेशा याद किया जाएगा। दिल से शोक व्यक्त करता हूं।"
संजय दत्त ने भी ट्वीट करके अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "सचमुच एक बड़ा नुकसान हमारे देश के लिए क्योंकि हम अटल जी को अपनी आखिरी सलामी दे रहे हैं. वह हमारे बहुत करीबी फैमिली फ्रेंड थे और उनकी विरासत को हमेशा याद किया जाएगा. इतनी निस्वार्थ सेवा के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. दिल से मैं शोक व्यक्त करता हूं."
बॉलीवुड के कई कलाकारों ने ट्वीट कर के वाजपेयी के निधन पर दुख जताया है।