मनोरंजन। साउथ फिल्म्स न सिर्फ देश में बल्कि अब दुनिया में भी अपने दमदार अभिनय के कारण कमाल कर रही हैं। हमेशा से ऐसा नहीं था। शुरुआत में कई ऐसे साउथ एक्टर्स आए जिन्होंने नाकामयाबी का चेहरा देखा। स्ट्रगल करने के बाद मानों किस्मत ही बदल गई हो। कड़ी मेहनत और लगन के दम पर साउथ के एक्टर्स ने साबित कर दिया कि वो किसी बादशाह से कम नहीं हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक साउथ के सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पहली बॉलीवुड फिल्म फ्लॉप रही लेकिन आज एक्टर एक फिल्म के 100 करोड़ से कम नहीं लेता है। 

राम चरण की पहली फिल्म जंजीर हो गई थी फ्लॉप

एक्टर राम चरण को आज हर कोई जानता है। उन्होंने हिंदी के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। आज राम चरण की फीस इतनी है जितने में बॉलीवुड की अच्छी खासी फिल्में बन जाती हैं। राम चरण के करियर की शुरुआत फिल्म चिरुथा के साथ हुई थी। पहली ही फिल्म से फैंस उनके दीवाने बन गए थे। वहीं जब उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म जंजीर में काम किया तो उन्हें नाकामी का सामना करना पड़ा। फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू ने तो आस्कर में अपना नाम कर लिया। राम चरण की बॉलीवुड फिल्म भले ही फ्लॉप रही हो लेकिन राम चरण का करियर आज ऊंचाईयों में है। 

पिता चिरंजीवी की फिल्मों के बजट जितनी है राम चरण की फीस

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि राम चरण ने फिल्म RRR में 45 करोड़ रुपये ली थी। खबरों की मानें तो वो अपनी अगली फिल्म के लिए 100 करोड़ फीस वसूल रहे हैं। इतने अमाउंट में तो राम चरण के पिता चिंरजीवी नई फिल्म बना लेते हैं। अब तो कहना ही पड़ेगा कि पिता चिरंजीवी की तरह ही राम चरण भी बेहतरीन एक्टर हैं। बस देखना ये है कि आने वाले समय में राम चरण की कौन-सी धमाकेदार फिल्म देखने को मिलती है। 

ये भी पढ़ें:  'टाइटैनिक' फिल्म में लकड़ी को वो दरवाजा, जिसने आखिरी समय में बचाई थी हिरोइन की जान, बिक गया इतने करो...