नजर डालते हैं सुनील की उन कॉमेडी पर जो आपको हंसी के कारण अपने पेट पकड़ने पर मजबूर कर देगी।

सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से सभी को अपना फैंस बना लिया है। अब चाहे वह डॉ. मशहूर गुलाटी का किरदार निभा रहें हो या फिर रिंकी भाभी का, लोगों ने उनके हर किरदार को हमेशा सराहा ही है। सुनील ने अपने हर किरदार को इतने शानदार तरीके से निभाया है कि यह बोलना मुश्किल होगा की उनका अब तक का बहतरीन किरदार कौन सा है।

कपिल शर्मा का शो बंद होने के बाद से ही फैंस सुनील ग्रोवर कि कॉमेडी को बहुत याद करते हैं। आज भी सुनिल ग्रोवर के फैंस मशहूर गुलाटी के किरदार को याद करते हैं। केवल मशहूर गुलाटी का किरदार ही नहीं बल्कि ऐसे कई किरदार हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद हैं।

तो चलिए आज हम आपको उन पुराने दिनों को याद दिलाते हैं जब सुनील अपनी कॉमेड़ी से सभी को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देते थे। नजर डालते हैं सुनील की उन कॉमेडी एक्टस पर।

View post on Instagram
View post on Instagram

View post on Instagram
View post on Instagram
View post on Instagram