अभिनेत्री सनी लियोनी और डेनियल वेबर के जुड़वा बेटे नूह और आशोर एक साल के हो गए हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और डेनियल वेबर के जुड़वा बेटे नूह और आशोर एक साल के हो गए हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके तीनों बच्चे और सनी-डेनियल बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जन्मदिन के प्यारे लम्हों को कैद किया गया है।

सनी ने वीडियो के साथ एक इमोशनल कर देने वाला कैप्शन लिखा है, "शब्द हमारे परिवार के लिए हमारी फीलिंग को बयां नहीं कर सकते। लेकिन मैं कोशिश करूंगी। नूह और आशेर के साथ बीता एक साल मेरी जिंदगी के सबसे अमेजिंग सालों में से एक है। निशा नूह और आशेर की सबसे अच्छी बहन है। तुम मेरी जिंदगी की रोशनी और सुबह उठने की वजह हो। तुम्हारी मुस्कान, गले लगना, Kiss करना, यहां तक कि तुम्हारे मासूमियत भरे रोने, शिकायत करने ने भी मुझे खुशी दी है। हैप्पी बर्थडे माय बंडल ऑफ जॉय। अपने लिए मेरा मंत्र हर दिन, हर सेकंड को अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करना है।" 

View post on Instagram

बात करें सनी लियोनी के अगले प्रोजेक्ट की तो वह जल्द एक सॉन्ग एल्बम में दिखाई देंगी। जिसका पोस्टर सनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। गाने का नाम ‘हॉलीवुड वाले नखरे’ है। 

View post on Instagram